छुट्टियां मना लौटे राहुल ने किया चुनावी मंथन, अखिलेश संग हो सकती है मीटिंग

राहुलनई दिल्ली। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने निवास स्थान पर बैठक की। राहुल हाल ही में यूरोप में छुट्टियां बिताकर लौटे हैं। ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह मंगलवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।

नोटबंदी को लेकर पिछले साल के आखिरी दिनों और संसद में खासे सक्रिय रहने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि राहुल के निवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल थीं। यह मंथन देश में चार फरवरी से पांच राज्यों में शुरू हो रहे चुनावों से पहले रणनीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से की गई। मीटिंग में प्रियंका गांधी वाड्रा और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहुंचे हैं। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो राहुल आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाएं काफी दिनों से तेज हैं लेकिन सपा में चल रहे अंदरूनी कलह से फिलहाल इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

LIVE TV