छात्रावास के निर्माण में खामी देख भड़के और की जांच की बात, वापसी कर रहें ‘मंत्रीजी’ का पैर कीचड़ में फंसा

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश ने लखीमपुर खीरी जिले की तहसील पलिया के दुधवा रोड पर बन रहे थारू छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में खामियां देख निर्माण करा रहे जेई को कड़ी फटकार लगाई। इतना ही नहीं बनाई गई दीवारों और पिलर्स का सैम्पल लेकर जांच कराने की बात कही।

आप को बता दें यूपीपीसीएल द्वारा 3 करोड़ 40 लाख रुपए से थारू छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री डॉ जी एस धर्मेश थारू क्षेत्र चंदन चौकी जा रहे थे, तो उन्होंने रास्ते में बन रहे थारू छात्रावास का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में कई खामियां देख मौके पर मौजूद जेई राकेश वर्मा को कड़ी फटकार लगा, सही निर्माण कराने हेतु मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही।

छात्रावास पहुंचने वाले रास्ते में भरा कीचड़ व गंदगी देखकर ही वह भड़क गए और वही निरीक्षण कर वापस सड़क पर आ रहे मंत्री जी का पैर सड़क पर भरे कीचड़ में फिसल गया जिससे मंत्री जी गिरने से बाल बाल बचे, लेकिन कीचड़ से मंत्री जी का पैर पूरा भर गया ,पानी मंगवा कर राज मंत्री के पैर धुलवाए गए तब वह अपनी गाड़ी की ओर रुख कर सके।

इनपुट – प्रशांत मिश्रा, लखीमपुर खीरी

LIVE TV