छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले कोरोना के 86 नए मामले…

छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात कोराना के 52 नए मरीजों की पहचान की गई। इधर एक दिन पहले एम्स में मौत के बाद पॉजिटिव आई महिला की कोरोना से मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। बुधवार को स्वस्थ हुए मरीजों में माना रायपुर अस्पताल से मुंगेली के 17, कांकेर के तीन, जांजगीर-चांपा के दो, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से कांकेर जिले के तीन, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से अंबिकापुर के तीन और कोरिया के दो, बिलासपुर अस्पताल से बिलासपुर के चार, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से रायगढ़ के ही छह मरीज शामिल है।

नए मिले मरीजों में जांजगीर-चांपा के 20, महासमुंद के 12, जशपुर के 6, बालोद के तीन, दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर से दो-दो और रायगढ का एक मरीज शामिल है। इस तरह बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 86 करोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। वहीं 19 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें मुंगेली के 15, बेमेतरा के दो और बालोद व बिलासपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं।

इस तरह अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 489 हो गई है। इन सभी मरीजों का राज्य के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां सुरक्षा बढा दी गई है। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनके सेंपल लिए जा रहे हैं। राज्य में अब तक कोरोना से दो मौतों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।

दो जून को भिलाई चरौदा की एक 55 वर्षीय महिला को कोविड-19 के संदिग्ध होने पर मंगलवार रामकृष्ण केयर अस्पताल से एम्स रेफर किया गया। एम्स के ट्रामा एवं इमरजेंसी विभाग में रोगी का परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित किया। मृतक का सैंपल पॉजिटिव आया था।

एम्स और स्वास्थ्य विभाग महिला की मौत का कारण बताने के लिए एक दिन गुमराह करता रहा। फिर जांच के बार उसे कोरोना से मौत होने की पुष्टि की गई। वहीं एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती मरीज भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह बिलासपुर से इलाज के लिए एम्स आया हुआ था।

भिलाई-चरौदा निवासी महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। रिपोर्ट के माध्यम से उसके स्थिति की जांच की गई। इसमें पाया गया कि महिला की मौत कोरोना से हुई थी।
LIVE TV