चोर होने के शक में दलित युवक को ग्रामीणों ने जिंदा जलाया, लखनऊ में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

कुत्तों से बचकर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पहले उसको पीटा फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे उसके कमर के नीचे का हिस्सा झुलस गया। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित चार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें से दो की गिरफ्तारी भी हो गई है। घायल का उपचार लखनऊ में चल रहा है।

देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदोला निवासी सुजीत गौतम बीती रात करीब डेढ़ बजे टाई कला गांव में स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। राघवपुरवा गांव के बाहर कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया।

जलाने का प्रयास

वह भाग कर गांव के अंदर पहुंचा तो गांव वालों ने चोर समझकर उसको पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पेशे से पेंटर सुजीत ने गांव वालों को अपनी पहचान बतायी मगर उनकी यातनाएं कम नहीं हुई।

गांव वालों ने सुजीत को बिजली के करंट के झटके भी लगाए। पीटने के बाद गांव के चार लोगों ने सुजीत पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित की पत्नी पूनम की तहरीर पर पुलिस ने उमेश यादव, श्रवण यादव समेत चार लोगों पर हत्या की कोशिश और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।

राजधानी लखनऊ में अपने भाई का इलाज करा रही सुजीत की बहन ने बताया कि उसके भाई और भाभी के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उनकी भाभी अपने मायके चली गयी थी। रात के समय उनका भाई सुजीत ससुराल अपनी पत्नी को लेने जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ लोगों उसके भाई पर हमला कर दिया उन्हें मारा पीटा और बिजली के करंट के झटके लगाए। फिर उनके शरीर पर तेल डाल कर आग लगा दी। अब उनका भाई जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

कानपुर के चकेरी में कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

सुजीत की पत्नी पूनम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि उनका पति देर रात आ रहा था, तभी रास्ते में उसे चोर समझकर लोगों ने बड़ी बेरहमी से मारापीटा। बिजली का भी करंट लगाया और फिर तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया।

वहीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि देर रात एक युवक जा रहे था, तभी उसे कुछ ग्रामीणों ने चोर समझकर मारा पीटा और जला दिया। पीड़ित को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में दोषियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्दी ही बाकी दोषियों को भी गिरफ्तार करके उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV