बच्चों के लिए खास है चॉकलेट पराठा रेसिपी

चॉकलेट पराठारोज बच्चों को खाना खिलाने के लिए नए-नए प्लान बनाने से अच्छा है कि हम उनके लिए कुछ नया और टेस्टी बनाने की कोशिश करें. आज की चॉकलेट पराठा रेसिपी खासकर बच्चों के लिए है. यह टेस्ट में बेस्ट और हेल्थ का भी खास ख्याल रखेगी. इसे बनाना बेहद आसान है.

सामग्री

चॉकलेट पेस्‍ट- 1 कप

गेहूं का आटा- 3 कप

तेल- आवश्यकतानुसार

नमक- स्वादानुसार

चॉकलेट पराठा बनाने की विधि

एक कटोरे में आटा, नमक और पानी मिला कर नरम गूंथ लें।

उसके बाद आटे में से थोड़ा सा हिस्‍सा निकालें और उसे मसल कर बेल लें।

बेले हुए हिस्‍से में चॉकलेट पेस्‍ट बीच में रख कर फैलाएं।  उसके बाद आटे को बंद करें और फिर से बेलें।

गरम तवे पर तेल लगा कर पराठे सेकें।

पराठे को दोंनो ओर गोल्‍डन ब्राउन होने तक सेंके।

अब आपका पराठा सर्व करने के लिए तैयार है।

 

LIVE TV