चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की नगदी, सऊदी अरब से…

report-vijay kumar

मुज़फ्फरनगर = मुज़फ्फरनगर में चरथावल पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोहना तिराहे से एक स्विफ्ट कार से 75 लाख रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी नाजिम को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी कार को छोड़कर फरार हो गया है।

गिरफ्तार युवक नाजिम को पुलिस चरथावल कोतवाली में ले जाने के बाद इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी , जिसके बाद इनकम टैक्स की टीम पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी युवक नाजिम से पूछताछ में जुटी है। बहराल पुलिस ने पकड़ी गई 75 लाख रूपये की नगदी को जब्त कर लिया है।

इस मामले में एसपी ट्रैफिक बजरंग बली चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अध्यक्ष चरथावल रूटीन चैकिंग कर रहे थे। तभी एक स्विफ्ट कार को रोक कर तलाशी ली गई। उसमे एक बैग मिला बैग रूपये थे। उसमे 75 लाख रूपये थे जिसका वह जवाब नहीं दे पाया। इनकम टैक्स की टीम को बुलाया गया। वह उसे पूछताछ के लिए ले गए है और 75 लाख रूपये ट्रेजरी में जमा करा दिये गये है। एक व्यक्ति फरार हो गया और दूसरे को हिरासत में ले लिया है। जिससे इनकम टैक्स के लोग पूछताछ कर रहे है।

स्कूटर इंडिया के बंदी को लेकर तीसरे दिन भी हुए जबरदस्त प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पकड़ी गई 75 लाख रूपये की नगदी सऊदी अरब से हवाला के जरिये लाई गई थी। जिसको लेकर इनकम टैक्स के साथ पुलिस की टीम भी जाँच में जुटी है। और पता लगाने की कोसिश में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम को क्षेत्र में हवाला के जरिये आखिर क्यों लाया गया था।

LIVE TV