चेक वितरण के नाम पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जौनपुर. जौनपुर में दलितों पर हुए जुल्म के मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा के बाद भाजपा के कई नेताओं ने जिला प्रशासन के गांव पहुँच कर पीड़ितों को सहायता राशि का चेक दिया। इस दौरान न तो जिला प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रहा और ना ही भाजपा के नेताओं को। गांव में एक जनसभा की तरह सहायता राशि के चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

बता दें, सरायख्वाजा थाना के भदेठी गांव में मंगलवार की रात विवाद हुआ था जिसके बाद दलितों की बस्ती में समुदाय विशेष पर आग लगाने का आरोप लगा।  जिसमें  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ितों को आर्थिक सहायता एवं आवास देने का हुक्म दिया ।इसी क्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश यादव भाजपा महामंत्री एम एल सी विद्यासागर सोनकर समेत भाजपा के नेता और डीएम एसपी ने गांव पहुंच कर पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की । ख़बरों के मुताबिक दस लाख से ज्यादा की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से इन पीड़ितों को दी गयी ।

देखें वीडियो:- https://www.youtube.com/watch?v=LUMGzQqIBjU

LIVE TV