चुनाव जीतने के बाद सुल्तानपुर दौरे पर पहुंची मेनका गाँधी, आयोजित की कई बैठकें

REPORT-SHARAD SRIVASTAVA/SULTANPUR
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।

मेनका के दौरे का आज दूसरा दिन है। दौरे के दूसरे दिन आज सुबह 9 बजे मेनका गांधी कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

दो घंटे से ज्यादा देर तक चली इस बैठक को करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोकसभा क्षेत्र में बिजली, सड़क और नलकूप जैसी मूलभूत  सुविधाओं को लोगों के लिये कैसे बेहतर बनाया जाय।

मेनका गाँधी

इसके अलावा नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर भी मेनका ने अधिकारियों से बात की। बाकायदा मेनका ने विकास से सम्बंधित अधिकारियों को बारी बारी तलब किया और उनसे विकास कार्यो के लेकर चर्चा की।

इसके अलावा लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण को लेकर भी मेनका संजीदा दिखी। मेनका ने साफ़ कहा कि विकास कार्य के लिये रोड मैप तैयार किया जा रहा है ताकि वे लोगो के लिये अपना बेहतर दे सकें।

एक घंटे में 120 मैनीक्योरिस्ट्स ने एक साथ 458 प्रतिभागियों को मेनीक्योर करते हुए बनाया गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीने में इसका असर दिखाई पड़ेगा। कलेक्ट्रेट में बैठक करने के बाद मेनका का काफिला कादीपुर विधानसभा के लिये रवाना हो गया, जहाँ वे चुनाव जीतने के बाद लोगों से गांव गांव जाकर मुलाकात करेंगी और उनका आभार व्यक्त करेंगी।

LIVE TV