यूपी चुनाव पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

चुनाव आयोग से जवाबलखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को अप्रैल- मई में कराने की मांग वाली जनहित याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। अदालत ने आयोग से जानना चाहा है कि यूपी में चुनाव कराने की भावी रूपरेखा क्या है।

यह आदेश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही व न्यायमूर्ति संजय हरकौली की खंडपीठ ने याची छात्र प्रतिमा पांडेय की ओर से अधिवक्ता अशोक पांडेय द्वारा दायर जनहित याचिका पर दिए हैं। याचिका में कहा गया कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 27 मई तक है लिहाजा विधानसभा चुनाव अप्रैल- मई माह में कराए जाएं। यह भी कहा गया कि यूपी में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के अनुसार जनवरी फरवरी में चुनाव के पहले हों।

सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि वर्तमान विधानसभा की पहली बैठक 28 मई 2012 को हुई थी। इसके आधार पर 27 मई तक विधानसभा का कार्यकाल कानून के हिसाब से सही है। अगली सुनवाई22 दिसंबर को होगी।

LIVE TV