चीन की चालबाजी देख भारत ने भी बढ़ाई सीमा पर अपनी मुस्तैदी

एलएसी पर जारी तनाव के बीच भले ही लगातार दोनों देशों के शांति को लेकर बीच बातचीत का दौर जारी हो लेकिन चालबाज चीन अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में चीन की चालाकियों को देखते हुए भारत ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

मौर्चाबंदी को मजबूत करने के लिए भारत ने सेना की अपनी एक डिवीजन वहां तैनात कर दी है। इसी के साथ वायुसेना के विमान और अन्य उपकरणों के वहां पहुंचने का दौर भी जारी है। इसी बीच लड़ाकू विमान एसयू-30-एमकेआई और मिग 29 ने शनिवार को उड़ान भर सर्द वादियों के बीच सरगर्मी बढ़ा दी है।

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में अभी तक तीन डिवीजन तैनात थी। हालांकि एक और डिवीजन पहुंचने के बाद सेना की ताकत में इजाफा होगा। वहीं शुक्रवार को जब पीएम मोदी नीमू(लेह) पहुंचे थे उसी दौरान ही कई अफसरों ने नई जिम्मेदारी संभाल ली थी। ज्ञात हो कि एक डिवीजन में 10 हजार सैनिक होते हैं।

यह भी पढ़ें… Kanpur Vikash Dubey मामले में बड़ी कार्रवाई, Chaubepur SHO Vinay Tiwari निलंबित

LIVE TV