चीनी सेना के युद्धाभ्यास की खुली पोल, क्या सिर्फ फोटो ही खिंचवाते हैं या…

लद्दाख में भारतीय सीमा के पास युद्धाभ्यास की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश और चीन के दुष्प्रचार की पोल खुल गयी है। चीन का सरकारी टीवी चैनल की ओर से तिब्बत के इलाके की जो तस्वीरें शेयर की उसके बाद वह खुद ही फंस गया। अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

दरअसल चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने जो तस्वीरें साझा की है उसमे साफ नजर आ रहा है कि किस तरह चीनी सैनिक गोली चलाने के लिए निशाना साध रहे हैं। इसमें वह राइफल में लगे पेरिस्कोप से देख निशाना साधने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि तस्वीरें खींचने के दौरान दुष्प्रचार तंत्र से एक बड़ी चूक हो गयी। जिसके बाद साफ पता चल गया है कि चीनी सैनिक सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए ही निशाना साध रहे हैं।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि चीनी सैनिक जिस समय निशाना साध रहे हैं उस समय उनके पेरिस्कोप में लगा रबर का अगला हिस्सा झुका हुआ था। ऐसे में चीनी सैनिक बिना पेरिस्कोप के ही निशाना साध रहे थे और दावा कर रहे थे कि वह असल में निशाना लगा रहे हैं। दरअसल रबर के उस हिस्से के झुके होने की वजह से चीनी सैनिकों का सटीक निशाना लगाना असंभव था।

LIVE TV