चलने में असमर्थ बुज़ुर्ग महिला को मिला पुलिस कर्मी का सहारा, ऐसे लगवाया टीका

भारत में कोरोनावायरस मामलो को देखते हुए सरकार लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। ऐसे में बुजुर्ग भी टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं, जिनको वैक्सीन सेंटर तक जाने में परेशानी हो रही है। बेसहारे बुज़ुर्गों की मदद करने के लिए पुलिस ने हाथ आगे बढ़ाया है। ऐसी ही एक दिल छू लेने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां एक पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को गोद में बिठाकर वैक्सीन सेंटर ले गए और उनको वापिस घर छोड़ा।

समाचार एजेंसी एएनआई ने तीन तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला चल नहीं पा रही थी। ऐसे में पुलिस कॉन्सटेबल कुलदीप मदद के लिए आगे आए। वो उन्हें गोद में घर से वैक्सीन सेंटर ले गए। वैक्सीन सेंटर में भी उन्होंने बुजुर्ग महिला को अकेला नहीं छोड़ा। उन्होंने महिला को व्हीलचेयर पर बिठाया और सारी प्रक्रिया खुद पूरी की। वैक्सीन लगवाने के बाद वो खुद घर भी छोड़ने आए। एएनआई के ट्वीट को अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगों ने पुलिसकर्मी की खूब तारीफ की है।

LIVE TV