चंडीगढ़ आए और इस खूबसूरती को नहीं देखा तो क्या देखा

चंडीगढ़नई दिल्ली। भारत के सबसे खूबसूरत और नियोजित शहरों की लिस्ट में चंडीगढ़ का नाम पहले आता है। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ ने अपने खूबसूरत निर्माण की वजह से अपना नाम को हर जगह फैला दिया है। इस शहर का नाम एक दूसरे के निकट स्थित चंडी मंदिर और गढ़ किले के कारण पड़ा जिसे चंडीगढ़ के नाम से जाना जाता है। शहरी डिजाइन व निर्माण के कारण यह पूरे विश्व में भारत का पहला प्लैन्ड शहर के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : अब स्विमिंग का लुत्फ उठाएं हवा में झूलते हुए, जानें कैसे

इस शहर में बड़ी संख्या में पार्क हैं जिनमें लेसर वैली, राजेन्द्र पार्क, बॉटोनिकल गार्डन, स्मृति उपवन, तोपियारी उपवन, टेरस्ड गार्डन और शांति कुंज प्रमुख हैं। इन सब में रॉक गार्डन चंडीगढ़ का प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। रॉक गार्डेन को अपनी अनोखी कलाकृती के कारण देशों के अलावा विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना रखी है। चंडीगढ़ आने वाले पर्यटक रॉक गार्डन आना नहीं भूलते हैं।

यह भी पढ़ें : बेतवा नदी की बाहों में बने एक खूबसूरत शहर की करें सैर

रॉक गार्डन

शहर की सबसे चर्चित जगह रॉक गार्डन सेक्टर एक में सुखना झील और केपिटल कॉम्प्लेक्स के बीच में स्थित है। इसको नेक चंद गार्डेन के नाम से भी जाना जाता है क्योकि इस गार्डेन का निर्माण में उनका अहम योगदान है। रॉक गार्डन में वाटरफॉल, पूल और घूमावदार रास्ते सहित 14 लुभावने चैंबर हैं, जो नवीनता और कल्पनाशीलता को दर्शाते हैं।

बेकार चीजों से सजा यह गार्डेन

इस गार्डन की खासियत शहर और उद्योग के कचरों से बनी कलाकृतियां हैं। 40 एकड़ में फैले इस गार्डन में कई मूर्तियां हैं, जो घर के बेकार समानों जैसे टूटी हुई चूड़ी, चीनी मिट्टी के बर्तन, तार, ऑटो पार्ट्स और ट्यूब लाइट से बनी हैं। यहां कचरे को बड़ी खूबसूरती से  मानवीय चेहरा और जानवर सहित अनेक रूपों में प्रदर्शित किया गया है।

ओपन एयर थियेटर भी मौजूद

इस गार्डन को बनवाने में औद्योगिक और शहरी कचरे का इस्तेमाल किया गया है। पर्यटक यहां की मूर्तियों, मंदिरों, महलों आदि को देखकर अचरज में पड़ जाते हैं। गार्डन में झरनों और जलकुंड के अलावा ओपन एयर थियेटर भी देखा जा सकता है। यह अद्भुत गार्डन हर दिन सुबह 9 बजे खुल जाता है।

LIVE TV