घोषणा पत्र में किए गए वादे को लेकर यहां व्यापारियों को संबोधित करेंगे मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन भाजपा को समर्थन देने वाले व्यापारी कर रहे हैं।

व्यापारियों ने लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी घोषणापत्र में किये गये विभिन्न वादों के प्रति आभार जताने के लिये इसका आयोजन किया है। दिल्ली भाजपा नेताओं ने मंगलवार को यह कहा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये जारी पार्टी घोषणा पत्र से व्यापारियों समेत उन लोगों में उम्मीद जगी हैं जो मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा था कि दिल्ली में सभी बाजार संगठनों के नेता और पदाधिकारियों को राष्ट्रीय व्यापारी धन्यवाद महासम्मेलन के लिये आमंत्रित किया गया है।

मोदी ने केवल अपने ही क्षेत्र के लोगों के लिए दिखाई संवेदना, गरमाया सियासी माहौल  

गोयल ने कहा, ‘‘करोड़ों व्यापारी भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताना चाहते हैं। इसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 60 साल बाद पेंशन, व्यापार क्रेडिट कार्ड, जीएसटी को सरल बनाने तथा पांच लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट जैसे वादे किये गये हैं।’’

LIVE TV