ग्रीन पार्क करेगा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच की मेजबानी

ग्रीन पार्कलखनऊ| हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दो मैचों की मेजबानी करने के बाद अब यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम को भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच सितम्बर में होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह मैच भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच सितम्बर-अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच होगा।

आईपीएल कमिश्नर और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव राजीव शुक्ला ने कहा कि फरवरी 2017 में इस स्टेडियम को भारत तथा इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज के तहत टी-20 मैच की मेजबानी भी करनी है। शुक्ला ने स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लिया।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने कहा कि टेस्ट मैचों के लिए 10 फीसदी टिकट स्कूली छात्रों के लिए आरक्षित होंगे और विकलांग लोगों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम में एक आधुनिक पवेलियन का निर्माण चल रहा है और इसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है।

इस सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितम्बर से होगा। यह यहां खेला जाने वाला पहला टेस्ट होगा। तीसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

धर्मशाला को 16 अक्टूबर को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच की मेजबानी मिली है जबकि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दूसरा मैच 19 अक्टूबर को होगा।

मोहाली में तीसरा मैच 23 अक्टूबर को होगा जबकि चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: रांची में 26 अक्टूबर और विशाखापट्टनम में 29 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

LIVE TV