ग्राहकों की इस गलती की वजह से PNB ने कमा लिए 170 करोड़ रुपए

पंजाब नेशनल बैंक(PNB) ने 2020-21 में ग्राहकों द्वारा एक नियम को न माने जाने की वजह से 170 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ग्राहकों ने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा जिसके बाद उन पर शुल्क लगाकर बैंक ने यह कमाई की है। आपको बता दें कि इस इस तरह से शुल्कों से बैंक का अर्जित लाभ 2019-20 में 286.24 करोड़ था। बैंक वित्तीय वर्ष के दौरान तिमाही आधार पर इस तरह के शुल्कों को लगाते हैं।

2021-21 की अप्रैल-जून अवधि की तिमाही औसत शेष 35.46 करोड़ रुपए थी। जबकि वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में बैंक द्वारा ऐसा कोई शुल्क नहीं लगाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएनबी (PNB) ने मध्य प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ के द्वारा मांगी गई आरटीआई के जवाब में ही बताया कि तीसरी और चौथी तिमाही में क्यूएबी के गैर-रखरखाव शुल्क क्रमशः 48.11 करोड़ रुपए और 86.11 करोड़ रुपए था। जबकि बैंक ने वर्ष के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क के रूप में 74.28 करोड़ रुपए कमाए। यह 2019-20 में 114.08 करोड़ रुपए था। बैंक ने आईबीए पत्र और सरकारी दिशानिर्देशों के आधार पर ही 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क को माफ किया था।

LIVE TV