अब गौमाता भी रहेंगी फिट एंड फाइन, नहीं भरोसा तो पढ़ें ये खबर

अभी तक तो इंसानों के लिए फिटनेस ट्रैकर लांच बाजार में मौजूद था लेकिन अब वैज्ञानिकों ने गाय के लिए भी फिटनेस ट्रैकर लांच हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने गायों के लिए एक फिटनेस ट्रैकर तैयार किया है।

 गौमाता भी रहेंगी फिट एंड फाइन

इंडस्ट्री रिसर्च के लिए काम करने वाली संस्था CSIRO के वैज्ञानिकों ने गायों के लिए एक स्मार्ट टैग तैयार किया है जिसे गाय के कान में लगाया जा सकेगा। खास बात यह है कि गायों के लिए बनाए गए इस फिटनेस ट्रैकर को 100 गायों पर टेस्ट भी किया जा चुका है।

इस डिवाइस की तुलना फिटनेस ट्रैकर से इसलिए हो रही है, क्योंकि यह डिवाइस ट्रैकर की तरह ही डाटा देती है।
इमरान की ये अभिनेत्री बनाने जा रही दोबारा माँ, देखे तस्वीरे
गायों के लिए तैया हुए इस फिटनेस ट्रैकर की खासियतों की बात करें तो इसमें जीपीएस का सपोर्ट है। ऐसे में किसान अपनी गायों को अपने फोन की मदद से ट्रैक कर पाएंगे। इस डिवाइस में एक्सेलोमिटर भी लगा है जिसकी मदद से अनचाही परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

LIVE TV