गोवा के मुख्यमंत्री के निधन के बाद टली ये बोर्ड परीक्षा , पढ़ें नए शेड्यूल

नई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज होने वाली 12वीं की परीक्षा टाल दी है।

बोर्ड  एग्जाम

जहां गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक और गोवा में सात दिन का राष्ट्रीय शोक है। जिसके चलते गोवा में स्कूल और कॉलेद बंद हैं। अब गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की बारहवीं की परीक्षा 27 मार्च को होगी। देखा जाये तो गोवा में 18 से 24 मार्च तक राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

राशि अनुसार जानें आपके लिए किन रंगों से होली खेलना होगा शुभ

बता दें की बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि सोमवार को होने वाली बैंकिंग, कंप्यूटर साइंस, लॉजिक और को-ऑपरेशन की परीक्षा का आयोजन अब 27 मार्च को किया जाएगा।
लंबी बीमारी के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार की शाम निधन हो गया था। जहां मनोहर पर्रिकर 63 साल के थे। पर्रिकर अग्नाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। पर्रिकर के निधन से पूरा देश शोकाकुल है।

दरअसल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर अत्यंत दुख हुआ है। घंटों पहले, पर्रिकर के कार्यालय ने ट्वीट किया था कि उनकी स्थिति “अत्यंत गंभीर” थी और “डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं”। वही पिछले एक साल में गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और नई दिल्ली के अस्पतालों में उनका इलाज चलता रहा था।

LIVE TV