गोल्फ : हीरो इंडियन ओपन के लिए तैयार है जूलियन सूरी

नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर जूलियन सूरी मार्च में होने वाले देश के अग्रणी टूर्नामेंट-हीरो इंडियन ओपन 2018 में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जूलियन सूरी इससे पहले 2013 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। वह उसी समय पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी बने थे लेकिन वह इंडियन ओपन में कट नहीं हासिल कर सके थे।

जूलियन सूरीफ्लोरिडा में रहने वाले सूरी ने 2017 में वल्र्ड रैकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए दुनिया भर के गोल्फ प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वर्ष 2016 के अंत में वह वर्ल्ड रैकिंग में 1137वें पायदान पर थे और 2017 के अंत तक आते-आते वह 63वें पायदान पर पहुंच गए। वह अभी 70वें पायदान पर मौजूद हैं।

सूरी ने वर्ष 2017 में 1000 पायदान की छलांग लगाई है जिसके कारण गोल्फ प्रेमी उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें :-अंडर-19 में सेलेक्शन न होने पर इस देश के क्रिकेटर ने की आत्महत्या

इस दौरान उन्होंने यूरोपीयन चैलेंज टूर (2017 डी + डी रियल चेक चैलेंज) और यूरोपीय टूर (2017 डेनमाक्र्र) पर खिताबी जीत दर्ज की। वर्ल्ड रैकिंग में आगे बढ़ने का सूरी को फायदा भी मिला और वह यूएस पीजीए टूर में भी हिस्सा ले पाए।

सूरी के पूर्वज आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता जगन सूर्यनारायण भारतीय टेनिस स्टार अमृतराज और रमेश कृष्णन के साथ टेनिस खेल चुके हैं।

LIVE TV