गोरखपुर: सर्राफा लूटकांड में गिरफ्तार दरोगा और कांस्टेबल समेत पूरा थाना हुआ सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सर्राफा कारोबारियों से 35 सोने-चांदी और नकदी की लूट के मामले में बस्ती के एसपी हेमराज मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी मीणा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बस्ती थानाध्यक्ष समेत 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इस लूटकांड में पुरानी बस्ती थाने में तैनात एसआई धर्मेंद्र यादव और 2 कांस्टेबल महेंद्र यादव व संतोष यादव तैनात थे। वहीं मामले में अपराधी करार इन तीनों पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने इन्हें बर्खास्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार लापरवाही बरतने के मामले में पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह समेत 9 पुलिसकर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया गया। बता दें कि जब एसपी ने इस मामले में जांच की तो दोषी पाए जाने पर इन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। वहीं जांच के दौरान पता चला कि लूट में शामिल पुरानी बस्ती थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र यादव, सिपाही महेंद्र यादव और संतोष यादव ड्यूटी से लापता हो गए हैं।

दरअसल, बस्ती में ड्यूटी कर रहे दारोगा और दो सिपाहियों समेत पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं लूट के बाद घटना स्थल से पुलिसकर्मी निकल भागे और फरार हो गए। यह कोई पहली घटना नहीं इससे पहले भी इनके कथित गैंग द्वारा ड्यूटी से गैर हाजिर रहते हुए बस्‍ती जिले से गोरखपुर आकर लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। बता दें कि वारदात को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने इनके खिलाफ गैंगस्‍टर और एनएसए की कार्रवाई के साथ बर्खास्‍तगी के लिए भी डीजीपी कार्यालय को पत्र लिख भेजा है।

LIVE TV