गृह मंत्रालय में हुई बैठक में सुरक्षा सलाहकार ने दी कश्मीर की स्थिति पर ये जानकारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वहां के कई स्थानो पर लगातार दौर कर रहे हैं। और साथ ही वहां के आम लोगों के साथ अपना समय बिता रहे हैं ।

ताकि वहां के लोगों की भावनाओं को समझा जा सके की बीजेपी सरकार का ये फैसला उनके लिए कितना सही या गलत है। बता दें कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद से ही राज्य में सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम किए गए थे।

गृह मंत्रालय में शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई। गृह सचिव राजीव गौबा और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए।

शाह ने जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद संसद द्वारा प्रस्ताव पारित कर इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई।

पहाड़ पर जलप्रहार : जम्मू की तवी नदी उफान पर, फंसे दो लोग

इस क्षेत्र को अब दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है। इसके तहत जम्मू एवं कश्मीर को विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। जबकि लद्दाख क्षेत्र को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। राज्य में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी के साथ कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। घाटी में किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए सरकार द्वारा मोबाइल और इंटरनेट सुविधाओं को भी बंद किया गया है।

LIVE TV