गुरुग्राम पुलिस ने अपनी टुकड़ी में जोड़े और गश्ती वाहन

गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को गश्त और क्विक रिएक्शन टास्क (क्यूआरटी) के लिए अपनी टुकड़ी में 25 पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वाहन और 40 राइडर (बाइक) को शामिल किया है।

गुरुग्राम पुलिस

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) द्वारा मारुति सुजुकी एर्टिगा गाड़ियां जबकि होंडा दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी द्वारा बाइकें मुहैया कराई गईं।

पुलिस पीआरओ ने कहा, “हरियाणा लोक निर्माण विभाग, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा गुरुग्राम-अलवर रोड पर यहां पुलिस आयुक्त कार्यालय से काफिले को हरी झंडी दिखाने के बाद नई टुकड़ी सेवा में शामिल हो गई।”

‘सबके लिए घर’ योजना का लक्ष्य 2020 तक पूरा होगा : हरदीप सिंह पुरी

गुरुग्राम पुलिस के पास अब कुल 52 पीसीआर और 94 राइडर्स हो गई हैं। सिंह ने कहा कि इस तरह के और वाहन जनवरी 2019 में मुहैया कराए जाएंगे।

राहुल गांधी ने मोदी हिंदुत्व की परिभाषा बतायी है, आपका जानना है बेहद जरूरी

शहर में करीब 5,900 हरियाणा पुलिसकर्मी हैं और तीन महिला, दो यातायात और एक साइबर अपराध सहित 42 पुलिस थाने हैं।

LIVE TV