गुजरात सहित अन्य प्रांतों से घरों को लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए वरदान बनी मनरेगा

 कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य प्रांतों से घरों को लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए मनरेगा वरदान बन गई। अभी तक 9980 प्रवासियों को जॉब कार्ड देकर काम दिया गया है। इसके अलावा बीते साल की तुलना में दो गुना मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। मजदूरी का भुगतान भी समय से बैंक खातों में प्रेषित किया जा रहा है। बेरोजगारों अपने-अपने गांवों में काम मिलने से परिवार के भरण पोषण के लिए बड़ा सहारा मिल गया है।

जनपद में इस साल 65 हजार 313 लोगों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए इसमें अब तक 9980 प्रवासी श्रमिक भी शामिल है। मनरेगा के माध्यम से नदियों की सिल्ट सफाई, तालाबों की सफाई तथा संपर्क मार्गों के निर्माण सहित अन्य कई कार्य कराए जा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने बीते माह अप्रैल से ही समूचे जनपद में कार्य शुरू करा दिया था। बीते साल में जिन मनरेगा मजदूरों का बकाया था उनका धन भी स्वीकृत कराकर बैंक खातों में प्रेषित करा दिया इससे मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने परिवारों का भरण-पोषण करना सहज हो गया। बीते माह मई में गांव-गांव प्रवासियों के आने पर उनका सर्वें कराया जिसपर जनपद में 9980 प्रवासी श्रमिकों को जॉबकार्ड दिलवाकर कार्य प्रदान कराया।

421 ग्राम पंचायतों में कार्य

इन दिनों जनपद की 471 ग्राम पंचायतों से 421 में मनरेगा के तहत 42 हजार 816 मजदूर कार्य कर रहे हैं जिनमें प्रवासी भी शामिल हैं। मनरेगा कार्य मिलने से नदियों और तालाबों की काफी हद तक सफाई हो गई है जिससे इस साल जल संरक्षण होने की उम्मीद बलवती हो गई है।

काफी प्रवासी अन्य प्रांतों को रवाना

लॉकडाउन के चलते तमाम मुसीबतों को झेलते हुए काफी संख्या में प्रवासी अपने स्वजनों के साथ पैतृक गांवों को लौटे थे। इनमें कई ने फिर वापस न जाने की कसम खाई थी लेकिन हुनर के मुताबिक कार्य न मिलने तथा कार्य करने वाली कंपनियों से वाहन सहित बुलावा आने पर बीते पखवारे में काफी संख्यां प्रवासी श्रमिक फिर से गुजरात, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य प्रांतों के लिए रवाना हो गए हैं।

मनरेगा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को कार्य दिया जा रहा है। बीते साल से लेकर अभी तक के लिए 31 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, इससे सभी का भुगतान समय से प्रेषित कराया जा रहा है।

शौकत अली

उपायुक्त मनरेगा

LIVE TV