गुजरात गौरव यात्रा में योगी का ‘युवराज’ पर निशाना, कहा- जहां राहुल वहां हार

गुजरातअहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा स्टार प्रचारक के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। उनके गुजरात चुनाव प्रचार अभियान का पहला चरण शुक्रवार से शुरू हो गया।

गुजरात में अपने तीनदिवसीय दौरे के पहले दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। गुजरात के वलसाड में योगी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विकास के लिए कुछ नहीं किया। जब हमने वहां के लोगों के लिए कदम उठाए तो कांग्रेस बौखला गई है।

योगी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अमित भाई (बीजेपी अध्यक्ष) यहां आते हैं पर राहुल गांधी इटली भाग जाते हैं, तब उन्हें यहां की याद नहीं आती। समझो जहां राहुल गांधी प्रचार करने चले गए, वहां कांग्रेस की हार पक्की है।’

योगी रात को सूरत सर्किट हाउस में ठहरेंगे। अगले दिन मुख्यमंत्री सूरत से विमान द्वारा भुज जाएंगे। वहां पर वह गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कच्छ पहुंचेगे। वहां से वह राजकीय वायुयान से देर रात दिल्ली पहुंचेंगे।

योगी गुजरात दौरे के दौरान उद्यमियों व निवेशकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें उप्र में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। वह उत्तर भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक सूरत के होटल ग्रैंड भगवती में होगी। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा व अन्य अधिकारी तैयारी के लिए गुजरात चले गए हैं।

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी इसमें भाग लेंगे। महाना के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल कुछ समय पहले गुजरात जाकर निवेशकों को उप्र के लिए आमंत्रित कर चुका है।

भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि भाजपा एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है। इस नाते योगी भी गुजरात में पार्टी का प्रचार करने गए हैं। वह गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होंगे और रविवार को लौट आएंगे।

LIVE TV