गिलोय की सुरक्षा मालिकों के लिए बनी सिरदर्द, ऑनलाइन बिक्री भी हुई शुरु

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच गिलोय के एंटी-ऑक्सीडेंट और रोग प्रतिरोधी होने के चलते इसकी मांग बढ़ गयी है। आलम यह है कि लोग एक दूसरे के घर से चोरी छिपे भी गिलोय तोड़कर ले जा रहे हैं। आलम यह है कि बिलासपुर में गिलोय की लगातार हो रही चोरी के चलते लोगों ने इसकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिये हैं। इसी के साथ वहां सूचना के तौर पर अंकित कर दिया है कि बिना अनुमति के गिलोय न तोड़ें।

पीड़ित ने बताया कि लोग सुबह वॉल के लिए निकलने के दौरान गिलोय तोड़ लेते हैं। इतना ही नहीं लगातार हो रही गिलोय की चोरी के चलते ही मजबूरन उन्हें सीसीटीवी कैमरा लगवाना पड़ा है। ज्ञात हो कि अब गिलोय की बिक्री ऑनलाइन भी हो रही है। गिलोय के 6-6 इंच की 16 डंडिया इन दिनों 199 रुपये की बिक रही हैं। जबकि गिलोय का पौधा 399 रुपये में मिल रहा है।

LIVE TV