गाय को बचाने के चक्कर में संघ प्रमुख की कार का हुआ एक्सीडेंट, बालबाल बचे प्रमुख

संघ प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में शामिल एक एसयूवी कार बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई। एसयूवी में सवार भागवत की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, भागवत चंद्रपुर से नागपुर जा रहे थे।

संघ

संघ प्रमुख को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। पुलिस का कहना है कि हादसा वरोरा इलाके में तब हुआ जब सड़क पर खड़ी एक गाय को बचाने के चक्कर में भागवत के काफिले में शामिल एक कार पलट गई। गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाई और तभी कार का एक टायर फट गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

फिर से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, नाथूराम गोडसे को बताया देशभक्त

हालांकि, हादसे से पहले ही भागवत की कार वहां से निकल चुकी थी, लेकिन उनके काफिले में शामिल एक दूसरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसयूवी में सीआईएसएफ के छह जवान शामिल थे, जिनमें से एक घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है।

LIVE TV