अपनी मांग पर अड़ा एयर इंडिया, फिर किया गायकवाड़ का टिकट रद्द

गायकवाड़ का टिकटनई दिल्ली एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का टिकट मंगलवार को फिर से रद्द कर दिया। बीते सप्ताह गायकवाड़ ने एक एयरलाइन के अधिकारी की चप्पल से पिटाई कर दी थी। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा, “एयर इंडिया ने गायकवाड़ के बुधवार सुबह 8 बजे मुंबई से दिल्ली की उड़ान के टिकट को रद्द किया है।”

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य गायकवाड़ ने बीते सप्ताह एयर इंडिया के एक 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से दुर्व्यवहार किया और उसे कई बार चप्पल से पीटा। पीटने वाली यह बात उन्होंने खुद मीडिया से कहा।

पिटाई के समय वहां मौजूद जो विमान परिचारिका एक वीडियो में गायकवाड़ से यह कहती सुनी जा रही है कि सर, छोड़ दीजिए, मर जाएगा..आपको सजा हो जाएगी, उसने दो दिन बाद कहा, “गायकवाड़ का व्यवहार अच्छा था, वह ऐसा कर ही नहीं सकते।”

विमान परिचारिका को बयान बदलने के लिए कैसे मैनेज किया गया, यह शिवसेना ही अच्छी तरह बता सकती है।

एयर इंडिया ने जब गायकवाड़ की यात्रा पर रोक लगा दी, उसके बाद कई निजी एयरलाइंस ने भी उनकी यात्रा पर रोक लगाई। दिल्ली पुलिस ने सांसद गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

LIVE TV