गर्मी बढ़ती देख किसानों ने शुरू की यह तैयारी, कैंपों में लगेंगे कूलर

यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच गर्मी से निपटने को लेकर किसान अब तैयारियों में जुट गये हैं। किसानों की ओर से गर्मी से बचने के लिए कूलर मंगाए हैं। इसी के साथ बिजली की व्यवस्था के लिए अस्थाई कनेक्शन के लिए विद्युत निगम में आवेदन करेंगे। विद्युत निगम से कनेक्शन नहीं मिलता है तो वह आंदोलन स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था करेंगे।

आपको बता दें कि यूपी गेट पर 82 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। सर्दी तो किसानों ने काट ली लेकिन गर्मी से बचने के लिए उन्होंने तैयारी शुरु कर दी है। किसानों का कहना है कि आंदोलन स्थल पर हर कैंप में कूलर की व्यवस्था की जाएगी। किसानों की ओर से कूलर के ऑर्डर किए जा रहे हैं। वहीं इसके बाद कुछ ही दिनों में आंदोलन स्थल पर कूलर पहुंचने लगेंगे। इसी कड़ी में विद्युत निगम से सौ किलोवाट के अस्थाई कनेक्शन की मांग आंदोलन स्थल पर की जाएगी।

LIVE TV