गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि होंगे बोरिस जॉनसन, देश में भव्य स्वागत की हो रही तैयारी

साल 2021 का गणतंत्र दिवस (Republic Day) भारत के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि भारत के मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) शामिल होंगे। बता दें की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर भारत आने का आमंत्रण दिया था जिसे स्वीकार कर जॉनसन ने इसे अपना भाग्य बताया। इस बात की जानकारी ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब (Dominic Raab) ने दी है।

यदि बात करें राब की तो उन्होंने बताया कि पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का गणतंत्र दिवस का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है साथ ही बताया कि यह उनके लिए गैरव की बात है।

बता दें कि ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब आज यानी मंगलवार को भारत के दौरे पर आए हैं जहां उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Subrahmanyam Jaishankar) से भी मुलाकात की। इस बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की गणतंत्र दिवस पर मौजूदगी दोनों देशों के रिश्तों और एक नये युग का प्रतीक होगी।

न ही सिर्फ मोदी ने बल्कि पीएम जॉनसन ने भी उन्हें यूके में आयोजित होने वाले G7 समिट शामिल होने के लिए न्योता दिया है। डॉमिनिक राब ने भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत करने पर भी जोर दिया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, ”हम भारत के साथ अपने आर्थिक रिश्ते और मजबूत करना चाहते हैं. हम भारत के साथ मजबूत रक्षा और सुरक्षा रिश्ते कायम करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, जिससे हमें आतंकवाद और पश्चिमी भारतीय महाद्वीप में समुद्री डकैती जैसे खतरों से बचाने में मदद मिलेगी।”

LIVE TV