गणतंत्र दिवस पर परेड का रूट बदला, जानें कारण…

गणतंत्र दिवस परेडलखनऊ। मेट्रो ट्रैक के निर्माण के कारण इस बार गणतंत्र दिवस परेड के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। झांकियों के साथ परेड चारबाग स्थित बाल विद्या मन्दिर से शुरू होकर चारबाग फुट ओवरब्रीज के दाहिने से होकर मोहन होटल के सामने से निकलेगी।

इसके बाद बांस मंडी चैराहा से लालकुंआ चौराहा होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा से विधानसभा रोड बार्लिग्टन चौराहा से होकर बापू भवन चौराहा, विधान भवन के सामने पहुंचेगी।

गणतंत्र दिवस परेड….

इसके बाद पहले की तरह ही हजरतगंज चैराहा से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी।

परेड में निकलने वाली झांकियों का निर्माण रवीन्द्रालय के पास बाल विद्या मन्दिर के सामने होगा।

इस संबंध में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

एडीएम (पूर्वी) वीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि परेड का संयुक्त पूर्वाभ्यास 13 जनवरी से 21 जनवरी तक र्जिव पुलिस लाइन में किया जाएगा। 22 जनवरी को मार्ग पर प्रथम पूर्वाभ्यास व 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 9.30 से होगा।

LIVE TV