गजब : यू-ट्यूब में देखा और बना डाली ‘गंजेड़ी चॉकलेट’, पुलिस ने सिखाया सबक

गंजेड़ी चॉकलेटनई दिल्ली।  हैदराबाद पुलिस ने गांजे से बनी चॉकलेट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का आरोप है कि वह जिन चॉकलेट्स को बेच रहा था, उन्हें बनाने में गांजा पाउडर इस्तेमाल किया गया है. गंजेड़ी चॉकलेट बानाने और  बेचने वाले आरोपी ने मेडिकल की पढ़ाई की है.

आरोपी का नाम शुजाथ अली खान है. वो बहादुरपुरा की बीएनके कॉलोनी का रहने वाला है. शुजाथ निम्स में रिसर्च कोऑर्डिनेटर रह चुका है. वर्ष 2014 में जॉब छोड़ने के बाद से खान बतौर फिटनेस ट्रेनर का काम कर रहा था और साथ ही चॉकलेट बनाने का काम भी.

आरोपी का कहना है कि, “उसने जल्द पैसा कमाने के फेर में गांजे से बनी चॉकलेट का व्यवसाय शुरू किया और चॉकलेट बनाने की विधि यू-ट्यूब से सीखी.”

रचाकोंदा पुलिस का कहना है कि, “आरोपी के पास से 45 गांजा चॉकलेट जब्त गई हैं. आरोपी के देशभर में तीन हजार से ज्यादा कस्टमर भी हैं. आरोपी बनाई गई गांजा चॉकलेट बेचने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करता था. जिस पर वह x,xx,xxx,4x,5x,6x जैसे नामों से ईन चॉकलेट्स को 500 से 1,800 रूपए के बीच बेचता था.”

LIVE TV