खुद को PMO का IFS बता की करोड़ों की ठगी, आरटीआई में आया जवाब तो पीड़ित रह गया सन्न

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मेक इन इंडिया के तहत ठेका देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आईएफएस अधिकारी बताकर एक कारोबारी से 2.39 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया। आरोपी बैठक करने के लिए नीली बत्ती की गाड़ी से अशोका होटल आता था।

आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर के सिंह के बताया कि आरोपी की पहचान सेक्टर 47 नोएडा निवासी पीयूष गोपाल बंधोपाध्याय(51) के रूप में हुई है। एक कंपनी के निदेशक दया शंकर मिश्रा ने वर्ष 2021 में शाखा में ठगी की शिकायत की। जिसमें बताया गया कि पीयूष गोयल से उसकी मुलाकात वर्ष 2014 में हुई थी।

इसके बाद मेक इन इंडिया के तहत ठेका दिलाने की बात कहकर उससे मिलना जुलना शुरु किया। वह खुद को पीएमओ का आईएफएस अधिकारी बताता था। वर्ष 2014 से लेकर 2018 तक उसने उससे कई मदों में करोड़ो रुपए लिए।

वहीं जब ठेका न मिलने पर उसने पूछताछ शुरु की तो फोन उठना बंद हो गया। शक होने पर पीड़ित ने आरटीआई लगा इस अधिकारी के बारे में सूचना मांगी। जिस पर जवाब आया कि इस नाम का कोई भी अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं है।

LIVE TV