खत्म नहीं हो रहा झटकों का सिलसिला, सीरीज हाथ से जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम में आई ये बड़ी मुसीबत

सिडनी। सीरीज हारने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में लगातार झटके मिल रहे हैं। सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। पहले भारतीय टीम ने उसी के धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर झटका दिया।

ऑस्ट्रेलिया टीम

उसके बाद भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। अब ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है। यह झटका ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बड़ा साबित हो सकता है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कमर की तकलीफ की वजह से इंजर्ड है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार, ‘जोश पिछले कुछ दिनों से पीठ दर्द से परेशान थे और स्कैन से पता चला है कि यह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण है। वह फिटनेस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और हमें विश्वास है कि वह विश्व कप से पहले चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

कंगारुओं को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और ऐसे में कंगारुओं को जोश की कमी खलेगी। हालांकि जोश के स्थान पर 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेई रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है।

भारत के साथ खेले गए तीन वनडे मैच के सीरीज के आखिरी मुकाबले में जेई रिचर्डसन को खिलाया गया। रिचर्डसन ने इस सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया था।

ऑस्ट्रेलिया चयनकर्ता ने कहा कि रिचर्डन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में छह विकेट लिए थे। शेफील्ड शील्ड सीजन के पहले हाफ में रिचर्डसन ने प्रभावी प्रदर्शन किया था और उन्होंने अपनी इस लय को अपनी टीम के लिए वनडे सीरीज में भी बरकरार रखा और वह हेजलवुड की जगह बिल्कुल सही बैठते हैं।

वाइब्रेंट गुजरात में पहले दिन 56,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर

भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिचर्डसन तेज गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स और पीटर सिडल का साथ देंगे। रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में छह विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ब्रिस्बेन और केनबरा में 24 जनवरी और 1 फरवरी को दो टेस्ट मैच खेला जाएगा।

LIVE TV