खट्टर सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, 28 फीसदी किया महंगाई भत्ता

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। खट्टर सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है। एक जुलाई, 2021 से बढ़ी हुई दर लागू होगी। इससे महंगाई दर में बढ़ोत्तरी से हरियाणा के 2.85 लाख कर्मचारियों व 2.62 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। 

New Wage Code: Basic salary of private employees to rise?

बता दें कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते में एक जनवरी 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय डीए भी शामिल है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इससे राज्य के खजाने पर हर महीने करीब 210 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

LIVE TV