क्विंसी को मिले माइकल जैक्सन की संपत्ति से 90 लाख डॉलर

क्विंसी जोन्सलॉस एंजेलिस | दिग्गज संगीतकार क्विंसी जोन्स को रॉयल्टी भुगतान न किए जाने को लेकर विवादित मामले में दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन की संपत्ति से 9,423,695 डॉलर मिले हैं। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, जैक्सन पर बने डॉक्युमेंट्री ‘दिस इज इट’ और सरक्यु दु सोलेइल कंपनी के दो शो के लिए क्विंस को रॉयल्टी का भुगतान नहीं किए जाने के बारे में पता चलने पर लॉस एंजेलिस की जूरी ने बुधवार को यह फैसला लिया।

जोन्स ने इससे पहले 2013 में जब मुकदमा दायर किया था, उन्होंने तीन करोड़ डॉलर की मांग की थी। उन्होंने अनुबंध में उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2009 में डॉक्युमेंट्री में और सरक्यू के शो में उनके संगीत को दर्शाने के लिए गलत ढंग से हुए सौदे में कटौती की गई।

यह भी पढ़ें : जनवरी में तीसरे बच्चे की मां बनेंगी किम कर्दाशियां

जोन्स ने अपने बयान में कहा, “हालांकि, इस निर्णय में पूरी राशि नहीं है, जिसकी मैंने मांग की थी, लेकिन इस मामले में मेरे पक्ष में फैसला सुनाने के लिए मैं आभारी हूं। मैं इसे न सिर्फ अपनी निजी जीत के रूप में देखता हूं, बल्कि कलाकारों को अधिकारों की जीत के रूप में भी देखता हूं।”

उन्होंने कहा कि यह मुकदमा माइकल के बारे में नहीं था, बल्कि हमारे द्वारा रिकॉर्डिग स्टूडियो में किए गए काम की शुचिता की रक्षा करने और जो विरासत बनाई है उसकी रक्षा करने के बारे में था।

जैक्सन की संपत्ति के वकील हॉवर्ड वेइट्जमैन ने इस फैसले को निराशाजनक और अनपेक्षित बताया।

LIVE TV