मायावती ने दो विधायक समेत चार नेताओं को पार्टी से निकाला

क्रॉस वोटिंगलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती सोमवार को पूरे एक्शन में दिखीं। उन्होंने राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के आरोप में घिरे दो विधायकों को पार्टी से निकाल दिया। इनमें लखीमपुर खीरी विधायक रोमी साहनी और हरदोई मल्लावां के विधायक बृजेश कुमार शामिल हैं।

इतना ही नहीं, मायावती ने पार्टी नेता राजेश वाल्मिकी और गुड्डू त्रिपाठी को भी निष्कासित कर दिया है। इससे पहले बसपा ने अपने गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक राजेश त्रिपाठी को पार्टी से बाहर किया था।

क्रॉस वोटिंग पर एक्शन ले रही पार्टियां

राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के दौरान कई पार्टी विधायकों पर क्रॉस वोटिंग के आरोप लगे थे, जिसके बाद से हर पार्टी एक्शन ले रही है। सबसे पहले सीएम अखिलेश यादव ने अपने चार विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया था। अखिलेश ने गुड्डू पंडित, मुकेश शर्मा, नवाजिश आलम और श्‍याम प्रकाश पार्टी से बाहर कर दिया था।

इसके बाद कांग्रेस ने भी अपने छह विधायकों को पार्टी से निष्‍कासित किया था। इनमें विधायक संजय प्रताप जायसवाल, माधुरी वर्मा, विजय दुबे, मो. मुस्लिम, दिलनवाज खान और नवाब काजी अली शामिल हैं।

LIVE TV