क्यों है शिमला सीट इतनी खास, जानें इसकी मुख्य वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह के ज्यादा प्रभाव वाली शिमला लोकसभा सीट पर अपना फोकस बढ़ा दिया है।

हिमाचल कांग्रेस

शुरुआती रैलियों में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिमला आ रहे हैं। शाह 12 मई को नाहन में तो मोदी 13 मई को सोलन में रैलियां करेंगे। इसके बाद एक और बड़े भाजपा नेता को भी शिमला लाने की तैयारी है।

ये केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि भी हो सकते हैं। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों में से तीन सीटें भाजपा के बड़े प्रादेशिक नेताओं के गृह क्षेत्र में आती हैं।

मंडी लोकसभा सीट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री जगतप्रकाश नड्डा और कांगड़ा सीट पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद शांता कुमार के गृह क्षेत्र में हैं।

बीकानेर में बीजेपी पार्ट जमकर बरसे गहलोत, कहा “लोकतंत्र और समाज दोनों खतरे में”

लोकसभा चुनाव में भी मंडी सीट से जयराम ठाकुर, हमीरपुर सीट से धूमल परिवार और कांगड़ा सीट से शांता कुमार की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। शिमला संसदीय क्षेत्र से वीरभद्र सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं जो सोलन जिले के अर्की से विधायक भी हैं।

शिमला में भाजपा ने मौजूदा सांसद का भी टिकट काटकर चुनाव मैदान में नए चेहरे सुरेश कश्यप को उतारा है। दूसरी ओर दो बार के सांसद और एक बार के पिछली राज्य सरकार के मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

शांडिल सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी के भी सदस्य रह चुके हैं। ऐसे में शांडिल को हराने और शिमला सीट को काबिज करने के लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूरी ताकत झोंक रहा है।

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले जाम बना मुसीबत, नाकाफी लग रहे ट्रैफिक प्लान

यही कारण माना जा रहा है कि चुनाव की घोषणा के बाद की अपनी प्रारंभिक रैलियों के लिए इन दोनों नेताओं ने शिमला संसदीय क्षेत्र को ही चुना है। यहां 12 मई को शाह नाहन और 13 मई को मोदी सोलन में जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे हैं। हालांकि शाह 12 को ही कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के चंबा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर भी जाएंगे तथा मोदी सबसे पहले 10 मई को मंडी जाएंगे।

LIVE TV