क्या KCR की पीएम की कुर्सी पर है नजर, आज से चलेगा चंडी महायज्ञ

लोकसभा चुनाव 2019 से ऐन पहले टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव मां चंडी देवी के शरण में हैं. केसीआर चंडी देवी का आशीर्वाद लेने के लिए हैदराबाद के नजदीक सिद्धीपेट जिले में पांच दिवसीय ‘सहस्त्र महारुद्र चंडी यज्ञ’ का आयोजन कर रहे हैं. ये महायज्ञ सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा और 25 जनवरी तक चलेगा.

चंडी महायज्ञ

लोकसभा चुनाव से पहले केसीआर गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी दलों को साथ लाकर फेडरल फ्रंट बनाने की कवायद में जुटे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि महायज्ञ के जरिए देवताओं को प्रसन्न कर केसीआर अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं. इस कार्यक्रम के लिए सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और जिला पंचायत अध्यक्षों को बुलाया गया है.

केसीआर ने अपने पैतृक गांव येर्रावेल्ली में 50 एकड़ क्षेत्र में फैले हुए फॉर्महाउस में होने वाले महायज्ञ के लिए तेलंगाना के सभी 33 जिलों से बेहतरीन वेदपाठी पुरोहितों को चुना गया है. इस महायज्ञ में 250 पुरोहित शामिल हो रहे हैं. सहस्त्र चंडी महायज्ञ के लिए 10 कुंड बनाए गए हैं. रुद्र महायज्ञ के लिए 5 और चतुर्वेद यज्ञ के लिए 4 विशाल कुंड बनाए गए हैं.

केसीआर ने दिसंबर में आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके का दौरा किया था. इसी दौरान उन्होंने इस महायज्ञ के लिए विशाखापत्तनम पीठ के स्वामी के साथ चर्चा की थी. प्रसिद्ध मठ के मुख्य पुजारियों के साथ बैठक के बाद ही केसीआर ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी.

सीबीआई प्रमुख की दौड़ में शामिल हुए ये तीन शख्स, बदल देंगे CBI की तस्वीर…

टीआरएस सूत्रों के मुताबिक केसीआर तेलंगाना के कल्याण और विकास के लिए महायज्ञ करा रहे हैं. हालांकि उनके करीबी इस बात से इनकार कर रहे हैं कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए यह महायज्ञ करा रहे हैं.

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भी केसीआर ने अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए राजश्यामला यज्ञ कराया था. इसके पहले 2015 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केसीआर ने 15 करोड़ रुपये खर्च कराकर आयुत चंडी महायज्ञ कराया था.

उनके करीबियों के मुताबिक आयुत चंडी यज्ञ की वजह से केसीआर तेलंगाना में साढ़े चार साल तक सफलतापूर्वक शासन कर सके और विधानसभा चुनाव में दोबारा जबरदस्त जीत हासिल कर सके हैं. इस बार केसीआर सहस्त्र चंडी महायज्ञ के साथ शिव को प्रसन्न करने वाला रुद्र महायज्ञ भी कर रहे हैं.

लखनऊ शहर में जारी है रफ़्तार का कहर, लगाम लगाने में पुलिस दिख रही बेबस…

केसीआर ज्योतिष, अंकशास्त्र और वास्तु में गहरा विश्वास रखते हैं. इतना ही नहीं उन्हें मुहूर्त के आधार पर सरकार चलाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने संक्रांति के बाद ही तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र बुलाया था.

LIVE TV