क्या 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, पीएम लेंगे बड़ा फैसला…

नई दिल्ली । आज कल एक सवाल है जो सभी के मन में तेजी से अपनी जगह बना रहा है। वह सवाल है क्या 14 अप्रेैल के बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन। इस सवाल का जवाब अभी तो खुद सरकार के पास भी नहीं है। सरकार खुद इस पर विचार कर रही है।  डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह  की अध्यक्षता में आज एक हाई लेवल बैठक  दिल्ली में हुई इस बैठक में अमित शाह  और भारत सरकार के कई बड़े मंत्री मौजूद रहे, जिन्होंने लॉकडाउन के एग्जिट प्लान  पर सरकार को अपनी राय दी।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे और कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे. लॉकडाउन पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेना है. सूत्रों की मानें तो सरकार उन हॉटस्पॉट (Hotspot) की लिस्ट बना रही है, जहाँ कोरोना मरीजों (Corona Patient) की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहां कोई ढील नहीं दी जाएगी. लेकिन जिन जिलों में मरीज नहीं है वहाँ रियायत दी जा सकती है.

दूसरी ओर, सरकार कृषि क्षेत्र में छूट देने पर भी विचार कर रही हैं. फसलों की कटाई का समय है, इसलिए सोशल दूरी बनाकर फसलों की कटाई हो सके, साथ ही सप्लाई चेन न डिस्टर्ब हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. सूत्रों की माने तो सरकार फेज वाइज एग्जिट प्लान बना रही है, जहां कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) कम है या नहीं है, उस जगह को पहले ओपन किया जाएगा.

Birthday 2020: हिंदी सिनेमा के जंपिंग जैक आज मना रहे अपना जन्मदिन, इनकी हिट फिल्मों का रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया

हाई पावर ग्रुप की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जहाँ रिस्क फैक्टर ज़्यादा है, वहाँ लॉकडाउन को बढ़ाया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि सभी राज्यों को चार ग्रुप में कोरोना संक्रमण के आधार बांटा जाएगा. जहाँ केस कम होंगे, उसे 4th ग्रुप में रखा जाएगा और जहां केस ज्यादा होंगे, उन्हें क्रमशः इस कैटेगरी में रखा जाएगा.

इस दौरान राज्यों की सीमा सील रहेगी. लोगों के आवागमन पर पुलिस की निगरानी रहेगी. साथ ही केंद्र सरकार से सलाह के बाद ही राज्य फैसले लेंगे. हालाँकि दीगर बात यह हैं कि यह अभी प्रस्ताव हैं और अभी कोई अनिमअंतिम फैसला नहीं हुआ है.

LIVE TV