क्या भारतीय हैं सबसे ज्यादा खाली ? TikTok डाउनलोडिंग में भारत बना नंबर-1 !

गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के मामले में भारत दुनिया का नंबर 1 देश बना गया है. हाल ही में ऐप इंटेलिजेंस फर्म ‘सेंसर टावर’ की एक रिपोर्ट में ऐप डाउनलोड करने से जुड़े एक सर्वे के आंकड़ों का खुलासा किया गया, जिसमें भारत को ऐप डाउनलोडिंग में पहले स्थान पर पाया गया.

साल 2018 में एक रिपोर्ट में दुनिया की 50 प्रतिशत आबादी यानी 3.9 बिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे. इनमें भारतीयों की भागीदारी सबसे ज्यादा थी.

वहीं इस साल अन्य ऐप्स के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड टिक-टॉक ऐप का किया गया है. यह शॉर्ट ऑडियो-वीडियो वर्जन वाले म्यूजिकल ऐप लोगों के मनोरंजक ऐप में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला है. इस ऐप को लेकर भारत के कुछ हिस्सों में विवाद भी हुआ और इस पर कुछ समय के लिए बैन भी लगाया गया था.

सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक साल के पहले चार महीनों में ही भारत में 4.5 बिलियन ऐप डाउनलोड किए जा चुके हैं. दूसरे नंबर पर 3 बिलियन के साथ अमेरिका मौजूद है.

भारत में इस साल गूगल प्ले स्टोर से नए ऐप भी इंस्टॉल किए गए जो कि 2018 के Q1 2018 की तुलना में 29 फीसदी अधिक है.

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16वीं लोकसभा भंग करने की कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी दी !

 

कुछ सालों के भीतर भारत में मोबाइल और मोबाइल के अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. हालांकि आज भी कुछ ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं पहुंच पाई है, लेकिन ज्यादातर हिस्से मोबाइल और इंटरनेट का लाभ उठा रहे हैं. पिछले साल के आंकड़ों में भी भारत का लोगों ने सबसे ज्यादा ऐप्स डाउनलोड किए हैं.

इस वक्त भारत में टिक-टॉक ऐप इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है. शहर हो चाहे गांव सभी क्षेत्रों के लोग इस ऐप का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.

मोबाइल ऐप ‘ऐप एनी’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारत में 88.6 बिलियन नए यूजर्स ने इस ऐप को डाउनलोड किया.

सिस्को स्टडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आज 400 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं. यह आंकड़ा साल 2022 तक दोगुना हो सकता है. भारत के अलावा ब्राजील, रूस और इंडोनेशिया गूगल प्ले ऐप मामले में टॉप-5 पोजीशंस पर हैं.

पिछले साल मोबाइल ऐप ‘ऐप ऐनी’ की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2012 से लेकर अगस्त 2018 के ऐप डाउनलोड के मामले में भारत पहला देश था.

इन सात सालों में एकमात्र भारत से 36.9 बिलियन डाउनलोड्स किए गए हैं. इस दौरान पूरी दुनिया में 330 बिलियन डाउनलोड्स किए गए थे. जिसमें भारत 11.2 परसेंट हिस्सा शेयर करता है. दूसरे नंबर पर अमेरिका है जहां 35.1 बिलियन डाउनलोड्स रिकॉर्ड किए गए. तीसरे नंबर पर ब्राजील और चौथे नंबर पर रूस था.

 

LIVE TV