कोहली ने भारत को कठोर टीम बना दिया है जो दबाव में नहीं आती : नासिर हुसैन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली ने भारत की मौजूदा टीम में कभी हार नहीं मानने का जज्बा भर दिया है तथा वह मैदान के अंदरया बाहर विपरीत परिस्थितियों से परेशान नहीं होती है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली ने भारत की मौजूदा टीम में कभी हार नहीं मानने का जज्बा भर दिया है और वो मैदान के अंदर या बाहर नकारात्मक हालात से परेशान नहीं होते हैं। हुसैन ने इंग्लैंड को 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा है।

कप्तान विराट कोहली और कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत की युवा टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में अपनी मजबूती और इरादों का शानदार नमूना पेश किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती.

उन्होंने कहा, ‘कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर आउट होने के कारण 0-1 से पिछड़ गई हो, जिसने पैटरनिटी लीव के कारण कोहली को गंवा दिया हो, जिसका बॉलिंग अटैक पंगु बन गया हो और वो तब भी वो मैदान के अंदर और बाहर खास जज्बा दिखाकर वापसी करती है तो आप उसे दबाव में नहीं ला सकते हो।’

नासिर हुसैन ने विराट कोहली और टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘भारत अब सख्त टीम बन गई है और मुझे लगता है कि ये चीज कोहली ने उसमें भरी. कोई गलती न करें, वो स्वदेश में बेहद मजबूत टीम है।

श्रीलंका पर 2-0 की जीत से इंग्लैंड की टीम उत्साह से भरी है लेकिन हुसैन ने कहा कि मेहमान टीम को पहले टेस्ट के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग XI का चयन करना चाहिए. हुसैन ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टॉ को शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुनने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी।

हुसैन ने कहा, ‘ये बहुत अच्छा संकेत है कि उन्होंने आगे की मुश्किल चुनौती से पहले ये सीरीज जीती. एशेज, भारत के खिलाफ स्वदेश और विदेश, न्यूजीलैंड में सीरीज आसान नहीं होती लेकिन वह आत्मविश्वास और जीत की लय के साथ भारत के खिलाफ सीरीज खेलने जा रहा है।’

LIVE TV