कोविड टास्क फोर्स को बड़ा झटका, वैज्ञानिक शाहिद जमील ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

देश में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा में लगा हुआ है। अब तक इससे लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। देश की कोरोना से जारी लड़ाई के बीच कोविड टास्क फोर्स को एक बड़ा झटका लगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीनियर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील ने भारतीय SARS-CoV-2 जीनोम सीक्वेंसिंग कंसोर्टिया के वैज्ञानिक सलाहकार समूह के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि वैज्ञानिक शाहित जमील ने अभी हाल में दावा किया था कि कोरोना की दूसरी लहर की गिरावट की गति पहली के मुकाबले बहुत धीमी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि इससे कुछ कहा नहीं जा सकता है हम कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर पहुंच चुके हैं या नहीं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि करोना की दूसरी लहर को आने में जितना समय लगा है उतना ही इसे जाने में भी लग सकता है। वह हमेशा से लोगों को कोरोना से बचाव के नियम बताते हुए आए हैं और आज उनके इस्तीफे से कोविड टास्क को बड़ा झटका लगा है।

LIVE TV