कोर्ट के आदेश के बाद आजम को लगा बड़ा झटका, यूपी सरकार के नाम होगी जौहर यूनिवर्सिटी की 70 हेक्टेयर जमीन

यूपी के रामपुर जिले में एडीएम(प्रशासन) की कोर्ट की ओर से शनिवार को आजम खां को बड़ा झटका लगा। दरअसल कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी की 70.005 हेक्टेयर जमीन को सरकार में निहित करने का आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें इसको लेकर वाद की सुनवाई चल रही थी। यह सुनवाई एडीएम(प्रशासन) जे पी गुप्ता की कोर्ट में चल रही थी।

दरअसल सांसद आजम खां की अध्यक्षता वाली जौहर ट्रस्ट को 2005 में जिन शर्तों के साथ 12.5 एकड़ से अधिक जमीन खरीदने की अनुमति नहीं गयी थी। हालांकि उन शर्तों का पालन नहीं किया गया। जिसके बाद एडीएम ने एसडीएम को जमीन पर कब्जा लेने और कागजों में इसे दर्ज करने का आदेश भी दिया है।

सुनवाई के दौरान दिये गये आदेश को लेकर अभी भी जौहर ट्रस्ट के पास इस फैसले के खिलाफ कमिश्नर या राजस्व परिषद में अपील करने का विकल्प है।

LIVE TV