कोरोना हुआ बेकाबू,अब इस दिग्गज नेता को हुआ कोरोना

नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार मामलो में उछाल देखने को मिल रही है। वहीं अब कोरोना की चपेट में वीवीआई पी भी आने लगे है।  पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने अपने आप को होम क्वारनटीन कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी।

कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु से सांसद हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के लक्षण हल्के दिखे हैं, डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम क्वारनटीम हूं। कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मेरे संपर्क में जितने लोग आए हैं उन लोगों से अपील है कि वे भी अपना टेस्ट कराएं और मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करें।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश के कई बड़े नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद गृहमंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। देश के गृह मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV