कोरोना वैक्सीन पर हरभजन सिंह के अटपटे बोल, ट्रोलर्स ने जमकर की खिंचाई

न ही सिर्फ देश बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। भारत में कोरोना ने एक बार फिर कहर मचाना शुरु कर दिया है। वहीं देश में लगातार कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे हालातों को काबू में करने के लिए सभी को वैक्सीन का इंतजार है। बिगड़े हालातों को समान्य करने के लिए अब सिर्फ कोरोना वैक्सीन से ही उम्मीद रह गई है। बता दें कि कई कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर लिया है लेकिन कोई भी कंपनी वैक्सीन को 100 फीसद सही नहीं कह पा रही है। कंपनियों के इसी दावों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक सवाल किया है।

बता दें कि भारत में आने वाले कुछ ही दिनों में कोरोना के 1 करोड़ मामले हो जाएंगे। इस आकड़े पर रोक लगाने के लिए वैक्सीन का आना बेहद महात्वपूर्ण होगा। दुनिया की कई कंपनियों ने वैक्सीन बना ली है वहीं देश में भी 3 वैक्सीन को लेकर शोध जारी है।

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री मोदी खुद इन 3 वैक्सीनों का जायजा लेने 3 राज्य गए थे। वैक्सीन को लेकर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ऐसा ट्वीट साझा किया जिस के कारण उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

यदि बात करें हरिभजन के द्वारा किए गए ट्वीट की तो उशमें उन्होंने लिखा था कि, “फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की एक्युरेसी- 94 प्रतिशत, मोडेर्ना वैक्सीन- 94.5 प्रतिशत, ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90 प्रतिशत….भारतीयों का रिकवरी रेट (बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत…क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है?”

हरिभजन को यह ट्वीट काफी मंहगा साबित पड़ रह है। ना ही सिर्फ ट्रोलर्स बल्कि भज्जी के भी फैंस उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं।

LIVE TV