कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों को एक और बड़ा झटका

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(Serum Institute of India) की ओर से कोविड 19 वैक्सीन कोविशील्ड (Covid-19 vaccine Covishield) का ट्रायल रोक दिया गया है। देश के अलग-अलग 17 जगहों पर इस टीके का परीक्षण हो रहा था। जिसके बाद यह ट्रायल रोक दिया गया है।

वहीं कंपनी का कहना है कि हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि हम ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(Drug Controller General of India) के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(Drug Controller General of India) की ओर से नोटिस पाने के बाद लिया गया है। उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट ने सवाल किया कि उसने(कंपनी ने) यह क्यों नहीं बताया कि अस्त्राजेनेका ने इस वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। ज्ञात हो कि अस्त्राजेनेका ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के साथ मिलकर ही यह वैक्सीन बनाई है।

बता दें कि कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(Drug Controller General of India) की ओर से कहा गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट(Serum Institute of India) ने वैक्सीन ट्रायल को लेकर ताजा अपडेट नहीं दी। जिसके बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया डॉ वीजी सोमानी ने नोटिस का फौरन ही जवाब देने को कहा है।

LIVE TV