कोरोना में सूझबूझ: जब सरकार ने नहीं उठाया कोई कदम, नागरिकों ने खुद लिया अहम फैसला

आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी का साया छाया हुआ है जिस से चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर से भारत में कोरोना के मामलों में तेजी आती जा रही है। यहां एक बार फिर हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। यदि बात करें सक्रिय मामलों की तो भारत दुनिया की सूची में दूसरे स्थान पर आ चुका है वहीं यहां मरने वालों की संख्या भी बेहद डराने वाली है। ऐसे में राज्य सरकारों ने भी बढ़ते कोरोना मामलों पर रोक लगाने के लिए कई सख्त नियम लागू किए हैं। कहीं सप्ताहिक लॉकडाउन लगाया जा चुका है तो कहीं सप्ताहभर लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जहां कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं वहीं यहां के प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है। हालांकि उच्च न्यायलय ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर राज्य सरकार का कोई रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। जब प्रशासन ढीला पड़ जाए तो यहां के लोग खुद अपने आप को तैयार कर लेने के लिए जाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ गुजरात के वलसाड शहर में। जहां प्रशासन ने जब लॉकडाउन लगाने स इनकार कर दिया तो यहां के लोगों ने स्वंय से कुल 10 दिनों के लिए घरों से न निकलने का फैसला लिया। बिलकुल किसी प्रशासनिक लॉकडाउन की तरह वलसाड में रह रहे लोग अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे।

LIVE TV