कोरोना मामले बढ़े तो लखनऊ के शमशान घाट पर दिखा असर, बटने लगे टोकन

कोरोना वायरस ने एक बार फिर करवट ली है। कई राज्यों में इसका खतरनाक रूप देखना को मिला है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में इसका गहरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। राज्य में आए कुल कोरोना मामलों में से 40-50 फीसदी मामले अकेले लखनऊ से आए हैं। इससे हो रही मौतों की बात करें तो स्थिति यहाँ तक पहुँच चुकी है कि यहां शवदाह गृह में शवों की संख्या लगातार बढ़ने से, अपने परिजन का संस्कार कराने आ रहे लोगों को टोकन लेना पड़ रहा है।

लखनऊ के बैकुंठ धाम विद्युत शवदाह गृह में कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यहां शवों की संख्या लगातार बढ़ जा रही है, जिसके चलते लोगों को टोकन भी दिए जा रहे हैं। यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के मुताबिक़ यहां एक दिन में 22-23 शव आ रहे हैं, जिनमें से लखनऊ और आसपास के इलाकों से शव आ रहे हैं। कर्मचारी ने बताया कि यहां अधिकतर परिजन अपने मृत संबंधी का संस्कार कराने आते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनमें कोविड को लेकर दहशत होती है और वो अंदर नहीं आते, बस संस्कार के लिए शव सौंप देते हैं। उन्हें अगले दिन अस्थियां दे दी जाती हैं। वैसे यहां पर एक बार में परिवार के पांच लोगों के आने की गाइडलाइन है।

LIVE TV