कोरोना : घर पर ऑक्सीजन देने से थक रहे फेफड़ें, मौत के मुंह तक पहुंचा रही प्राणदायिनी

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद अस्पतालों में बेड खाली न होने से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। हालांकि इश दौरान मरीजों पर ऑक्सीजन की डोज भारी पड़ रही है। घर पर डॉक्टर की बिना सलाह के ही लंबे समय तक ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन लेने से फेफड़े थक रहे हैं।

ऑक्सीजन की ज्यादा डोज की वजह से ही अधिकांश लोगों की हालत सुधरने के बजाए बिगड़ती जा रही है। इसी के साथ मृत्यु दर में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब प्रशासन योजना बना रहे हैं कि जगह-जगह पर ऑक्सीजन लंगर के संचालकों से समन्वय स्थापित कर वहां आने वाले मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाया जाए।

डॉक्टर बताते हैं कि बिना अनुभवी स्टाफ के ऑक्सीजन की डोज देने में कई गलतियां होती हैं। लगातार ज्यादा ऑक्सीजन मिलने से लोगों के फेफड़े थक जाते हैं। फेफड़े कुछ घंटे तक तो रिस्पांस करते हैं फिर संक्रमण बढ़ता है और यह धीरे-धीरे ब्लॉक हो जाते हैं। जिसकी वजह से मरीज मौत के मुंह तक पहुंच जाता है।

LIVE TV