कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख ममता बनर्जी ने रद्द की अपनी चुनावी रैलियां

देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है। ऐसे में हमें अपना बचाव खुद करना है ताकि हम इस संक्रमण से बचे रहे। इस बात पर सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि नेता भी अमल कर रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पूर्व-निर्धारित सभी चुनावी सभाओं को रद कर दिया है। बनर्जी ने कहा कि अब वह ऑनलाइन ही जनता को संबोधित करेंगी।

Mamata Banerjee

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ”देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और निर्वाचन आयोग के 22 अप्रैल 2021 के आदेश के मद्देनजर मैं अपनी पूर्व निर्धारित सभी चुनावी सभाओं को रद करती हूं और लोगों से ऑनलाइन माध्यम से संपर्क करूंगी।” उन्होंने कहा कि उनकी ऑनलाइन सभाओं का विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा।

LIVE TV